¡Sorpréndeme!

Vinesh Phogat ने Brij Bhushan Sharan Singh को दी कैसी धमकी BJP और कुश्ती पर क्या कहा |वनइंडिया हिंदी

2024-12-07 45 Dailymotion

Vinesh Phogat on Brij Bhushan Sharan Singh: रेस्लर से राजनेता बनीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने एकबार फिर बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोला है. इस बार उन्होंने बृजभूषण के एक वीडियो के हवाले से ना केवल उनपर बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी हमला बोला है, दरअसल भारतीय संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि कुश्ती संघ पर अभी भी उन्हीं का कब्जा है. इसी बयान पर विनेश ने बीजेपी को घेरा है. विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी का गुंडा खुले में बोल रहा है कुश्ती इसके कब्जे में है। फिर भी आपकी सरकार सो रही है?


#BrijBhushanSingh #VineshPhogat #PMModi #Congress #BJP #VineshonBrijBhushan #BrijBhushanSharanSingh #BrijBhushanSinghCase #BrijBhushanSinghViralVideo #BrijBhushanSinghNews #Haryana #BJPvsCongress #WFI #Wrestling #Wrestlersprotest